
बहराइच। हुजूरपुर क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक सवार चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे मृतक के दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रानीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रक्तापुर निवासी सोनू गुप्ता (22) अपने छोटे भाई मनीष गुप्ता (18) व चचेरे भाई गौतम (17) के साथ बुधवार की रात बाइक से मामा के घर हुजूरपुर जा रहे थे। इस दौरान पयागपुर-कैसरगंज हाईवे पर उनकी बाइक की तेज रफ्तार वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई और मनीष व गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हुजूरपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। राहगीरों के मुताबिक चालक ने हेलमेट पहना था। थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।