
मंडी धनौरा (अमरोहा) । खेल निदेशालय व जिला खेल कार्यालय की ओर से ग्राम हलुपुरा के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान पर चल रही ओपन स्टेट महिला खो-खो प्रतियोगिता में गाजियाबाद की टीम प्रयागराज को हराकर चैंपियन बनी। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बृहस्पतिवार को पहला सेमीफाइनल प्रयागराज व श्रावस्ती के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज की टीम ने श्रावस्ती की टीम को 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल गाजियाबाद और बुलंदशहर की टीम के बीच खेला गया। गाजियाबाद बुलंदशहर को 18-14 से हराकर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
गाजियाबाद व प्रयागराज की टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों की खिलाड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रही थीं। एक समय पर दोनों टीमों का स्कोर 12-12 था, लेकिन कुछ देर बाद गाजियाबाद की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी पर निर्णायक बढ़त बना ली। मैच समाप्ति पर गाजियाबाद ने प्रयागराज को 16-13 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
ऑल इंडिया खो-खो फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एमएस त्यागी व एएफआई के अध्यक्ष पीसी त्यागी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी प्रदान की। खिलाड़ियों को मेडल, ट्रेक सूट व प्रमाण पत्र सौंपे। जिला खेल अधिकारी देशकांत त्यागी ने प्रतिभागी टीमों के कोच, प्रबंधक व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोहित सांगवान, संजीव कुमार, निर्णायक संजीव चौहान, पुरजीत सिंह, मनीष त्यागी, राजकुमार सिंह और मुनेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।