
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान के मामले में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस केस में आदित्य ठाकरे सबसे बड़े दोषी हैं. इसके अलावा एक्टर डीनो मोरिया और सूरज पंचोली का भी नाम है. संजय निरुपम ने ये जानकारी दिशा सालियान के पिता की शिकायत का हवाला देते हुए दी.
संजय निरुपम ने कहा कि दिशा सालियान मामला गहराता जा रहा है. लेकिन अब धीरे-धीरे समझ में आ रहा है इसकी जांच अच्छे से होगी और जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी.
संजय निरुपम ने और क्या कहा?
निरुपम ने कहा कि दिशा के पिता ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बहुत सारी जानकारी निकल कर आई है, जिसमें सबसे बड़े दोषी आदित्य ठाकरे हैं. इसके अलावा अभिनेता डीनो मोरिया और सूरज पंचोली का भी नाम है. जानकारी के मुताबिक उस दिन उस पार्टी में ये सब लोग मौजूद थे. दिशा के पिता ने जो प्रश्न उठाया है बहुत गहरा है.
संजय निरुपम ने कहा कि उस समय ऐसी कहानी बनाई गई कि दिशा की मौत बिल्डिंग से गिरकर हुई. अगर ये सच होता तो दिशा के शरीर पर घाव होते, लेकिन ऐसा नहीं मिला. दिशा की लाश बिना कपड़ों की मिली थी. जिसे समझा जा सकता है उसके पिता द्वारा लगाया गया रेप का आरोप सही है.
निरुपम ने कहा कि उस समय उद्वव ठाकरे की सरकार थी, जिसकी वजह से केस को बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर सच सामने आएगा और जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी.