
सदरपुर(सीतापुर)। बिसवां-सदरपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह कार और ई रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जाकर पलट गई। गनीमत रही कि कार का एयरबैग खुल गया। इस वजह से कार सवार चारों युवकों को मामूली चोटें आईं हैं।
बिसवां के शेख सरांय निवासी अबू तालिब (20) ई रिक्शे से सवारी लेकर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सदरपुर जा रहे थे। उनके ई रिक्शे पर बिसवां निवासी बनवीरपुर ईंट-भट्ठा मालिक इलियास अहमद (40) सवार थे। जाफरपुर गांव के सामने सदरपुर की ओर से जा रही कार ई रिक्शे से टकरा गई। हादसे में ई रिक्शा चालक अबू तालिब का बायां पैर टूट गया। इलियास को गंभीर चोटें आईं। अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे खड्ड में जाकर पलट गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने अबू तालिब व इलियास अहमद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने अबू तालिब को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
एयरबैग खुलने से बच गई जान
हादसे के वक्त कार का एयरबैग खुल गया। सभी कार सवारों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। इस वजह से कार चालक थानगांव गंगापुरवा के इदरीश, प्रियांशू जायसवाल, सदरपुर के पोखराकलां के हिमांशु गौतम व राम किशोर को मामूली चोटें आई हैं।