
मऊरानीपुर। नगर में गोवंश घूम रहे हैं जो आए दिन लोगों को चुटहिल करते हैं, शिकायत के बाद भी इनको गोशालाओं में नहीं भिजवाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नगर पालिका प्रशासन नगर में विचरण कर रहे गोवंशों को गोशाला में नहीं रखते हैं।
नगर पालिका की एक वृहद गोशाला में हजारों गोवंश रखे जा सकते हैं लेकिन गोशाला में मात्र एक हजार गोवंश हैं। नगर में घूम रहे गोवंशों को लेकर उपजिलाधिकारी अजय यादव ने अधिशासी अधिकारी को साथ लेकर एवं वाहन मंगवाकर कुछ गोवंशों को गोशाला में एक सप्ताह पूर्व भेजा था। साथ ही उन्होंने गोशाला में गोवंश रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने उपजिलाधिकारी के निर्देशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिस कारण नगर के हर गली-मोहल्लों में मुख्य रास्तों पर सरकारी अस्पताल में चारों ओर गोवंश नजर आते हैं। अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि गोशाला में एक हजार गोवंश रख सकते हैं, लेकिन एक हजार से अधिक संख्या गोशाला में है। इससे अधिक गोवंश रखना संभव नहीं है।