IIT BHU: शोध छात्रों के लिए नौकरी का शानदार मौका, बेहतरीन होगी सैलरी; सप्ताह में 8 घंटे की ड्यूटी, आवेदन शुरू..

आईआईटी बीएचयू में शोध छात्रों के लिए नौकरी का शानदार मौका है। यहां प्रवेश लेने वाले छात्र अपने ही संस्थान में नौकरी कर सकेंगे। उन्हें 37 हजार रुपये वेतन मिलेगा। आईआईटी बीएचयू में 2025-26 सत्र से पीएचडी एडमिशन लेने वाले छात्र अपने ही संस्थान में नौकरी भी कर सकेंगे। इंजीनियरिंग की 19 ब्रांच में 340 पदों पर इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप (शिक्षण सहायक) की नियुक्ति होगी। इन्हें मासिक 37 हजार रुपये वेतन भी दिए जाएंगे। संस्थान की ओर से पीएचडी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।सबसे ज्यादा 38 इंस्टीट्यूट असिस्टेंट सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अप्वाइंट किए जाएंगे। वहीं, केमिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 30-30 असिस्टेंटशिप कराई जाएगी। इस नियुक्ति के बाद छात्र पीएचडी करते हुए विभागों के शिक्षण कार्य में मदद करने के साथ ही लैब के रिसर्च कार्य में प्रोफेसरों और वैज्ञानिकों के साथ रहेंगे। पद के लिए छात्र को विभागों और स्कूलों द्वारा हर सप्ताह में आठ घंटे तक की ड्यूटी दी जाएगी।

Varanasi Latest News: आईआईटी बीएचयू में शोध छात्रों के लिए नौकरी का शानदार मौका है। यहां प्रवेश लेने वाले छात्र अपने ही संस्थान में नौकरी कर सकेंगे। उन्हें 37 हजार रुपये वेतन मिलेगा। आईआईटी बीएचयू में 2025-26 सत्र से पीएचडी एडमिशन लेने वाले छात्र अपने ही संस्थान में नौकरी भी कर सकेंगे। इंजीनियरिंग की 19 ब्रांच में 340 पदों पर इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप (शिक्षण सहायक) की नियुक्ति होगी। इन्हें मासिक 37 हजार रुपये वेतन भी दिए जाएंगे। संस्थान की ओर से पीएचडी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।सबसे ज्यादा 38 इंस्टीट्यूट असिस्टेंट सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अप्वाइंट किए जाएंगे। वहीं, केमिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 30-30 असिस्टेंटशिप कराई जाएगी। इस नियुक्ति के बाद छात्र पीएचडी करते हुए विभागों के शिक्षण कार्य में मदद करने के साथ ही लैब के रिसर्च कार्य में प्रोफेसरों और वैज्ञानिकों के साथ रहेंगे। पद के लिए छात्र को विभागों और स्कूलों द्वारा हर सप्ताह में आठ घंटे तक की ड्यूटी दी जाएगी।

बेहतर ढंग से ड्यूटी करने पर मिलेगा प्रमोशन
शैक्षणिक कार्यक्रम में संतोषजनक प्रदर्शन और सेमेस्टर वाइज बेहतर ढंग से ड्यूटी करने पर इस पद नवीनीकरण या प्रमोशन भी किया जाएगा। पहली बार कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में जय चौधरी सॉफ्टवेयर इनोवेशन सेंटर के तहत 4 रिसर्च स्कॉलरों को भर्ती किया जाएगा। जिन छात्रों को स्पॉन्सर्ड कैटेगिरी, कोई फेलोशिप या इंडस्ट्री के तहत रजिस्ट्रेशन हुआ है तो उन्हें इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप में शामिल नहीं किया जाएगा और न तो अलग से कोई पैसा मिलेगा।

माइनिंग और मेटलर्जिकल में 53 पदों पर भर्ती
माइनिंग में 27, मेटलर्जिकल में 26, फिजिक्स में 25, ह्यूमैनिटीज में 20, इलेक्ट्रिकल में 19, सिरेमिक, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में 18-18 सीटों पर प्रवेश होगा। केमेस्ट्री के 15, फार्मास्यूटिकल से 14, मैथमेटिकल में 13, बायो केमिकल से 12, बायो मेडिकल में 9, आर्किटेक्चर में 6, मटेरियल साइंस में 5, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट 4 और सिस्टम इंजीनियरिंग में 3 सीटों पर प्रवेश होगा। सिविल इंजीनियरिंग में 2 सीट सुपर न्यूमेरी के तहत भरी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button