
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने उसे हिंदू सनातन धर्म का प्रतीक बताया है. साथ ही साथ सीएम योगी ने बुलडोजर एक्शन, ईद और रामनवमी के जुलूसों और समाजवादी पार्टी के नेता के राणा सांगा वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम योगी ने मथुरा मस्जिद विवाद पर कहा, ‘मथुरा की बात क्यों नहीं उठाऊं? क्या मथुरा श्री कृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं वरना वहां बहुत कुछ हो गया होता. सनातन हिंदू धर्म के सभी महत्वपूर्ण स्थान हमारी विरासत के प्रतीक हैं.’ वहीं, बुलडोजर एक्शन पर कहा, ‘जो न्याय और कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें कानून के दायरे में रहकर सबक भी सिखाया जाता है. जो जैसा समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए.’
राणा सांगा वाले बयान पर सपा नेता पर सीएम ने बोला हमला
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान पर उन्होंने कहा, ‘क्या इतिहास सिर्फ यही लोग जानते हैं जो जिन्ना का महिमामंडन करते हैं? ये वही लोग हैं जो बाबर, औरंगजेब और जिन्ना का महिमामंडन करते हैं. देश, भारत की विरासत और भारत के महापुरुषों के प्रति इनके भाव क्या होंगे, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है. इन्हें पलटी मारने में देर नहीं लगेगी. ये लोग महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह के बारे में क्या जानते हैं? औरंगजेब और बाबर की पूजा करने वाले और जिन्ना को अपना आदर्श मानने वालों से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती.’
ईद और रामनवमी के जुलूसों पर क्या बोले सीएम योगी?
इसके अलावी सीएम योगी ने ईद और रामनवमी के जुलूसों को लेकर कहा, ‘हम समय-समय पर प्रशासन के साथ बैठते हैं और हमने इसके लिए एक एसओपी तैयार कर रखी है. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों के माइक से उसके परिसर से बाहर आवाज जाती थी, उसे नियंत्रित किया है. अगर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में हम ऐसा कर सकते हैं तो पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.’