
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 100 हिंदू परिवारों के बीच रहने वाला एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं. सीएम योगी ने बयान न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में दिया. राज्य में मुसलमानों की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर उन्होंने ये बयान दिया.
सीएम योगी ने कहा, मुसलमानों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं रह सकते. बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान आपके सामने उदाहरण हैं. उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो वे भी सुरक्षित हैं. अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे, तो अगर हिंदुओं की दुकानें भी जलती थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जलती थीं. 2017 के बाद दंगे बंद हो गए.
पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से हिंदुओं पर हमले हुए हैं और कई पुजारियों को भी गिरफ़्तार किया गया है. अल्पसंख्यकों के घरों को लूटा गया है और 150 से ज़्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है.
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस सप्ताह सत्ता में आठ साल पूरे किए हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक योगी के रूप में, वह सभी की खुशी की कामना करते हैं.