
श्रावस्ती। परिवहन कार्यालय के सामने बने धरना स्थल पर भाकियू (अराजनैतिक) की जिला इकाई का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी को ज्ञापन भी सौंपा।कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पूर्व में दिए ज्ञापन में उठाई समस्याओं का निस्तारण न होने से हमें अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने उद्यान निरीक्षक के विरुद्ध धन उगाही करने, सिरसिया के ग्राम ताल बघौड़ा निवासी साबिरा की भूमि पैमाइश कराकर अंश निर्धारण कराने, हरिहरपुर रानी क्षेत्र के ग्राम बनघुसरा के निकट बने सरस हाट को जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने, गिलौला के ग्राम मनसुखा में चारागाह की भूमि से दबंगों का कब्जा हटवाने समेत तमाम मांगे रखीं। चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर काफी भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।