
Weather News: मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, हीट वेव के आसार बन रहे हैं। दो-तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इस समय पर्वतीय क्षेत्र से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इससे रात का मौसम सुहाना रहेगा। हवा का रुख बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती घेरे का असर कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं आ रहा है। सीएसए के मौसम विभाग का अनुमान है कि आहिस्ता-आहिस्ता पारा ऊपर की ओर चढ़ता चला जाएगा। आसमान साफ रहने की वजह से दिन में धूप बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक से बचाव की गाइडलाइन जारी कर दी है।
हीट वेव के बन रहे हैं आसार
इसके साथ ही हैलट ओपीडी समेत अन्य स्थानों पर पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य 31.2 डिग्री सेल्सियस से दो डिग्री अधिक रहा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि हीट वेव के आसार बन रहे हैं।
रात का मौसम रहेगा सुहाना
दो-तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इस समय पर्वतीय क्षेत्र से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इससे रात का मौसम सुहाना रहेगा। इसके अलावा ठंड लाने वाली हवाएं जेट स्ट्रीम ऊपर चली गई हैं। ला-नीना तटस्थ है। इससे अच्छा मानसून आने की संभावना होती है।
सनस्क्रीन लगाने के आधे घंटे बाद ही घर से निकलें
फजलगंज स्थित अपराजिता सेंटर में त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली से आईं स्किन एक्सपर्ट ज्योति और मेकअप आर्टिस्ट किरन चौहान ने छात्राओं को त्वचा की देखभाल संबंधी जानकारी दी। ज्योति ने बताया कि त्वचा की देखभाल के लिए स्किन केयर उत्पादों का सही तरीके से इस्तेमाल करें।
घरेलू नुस्खों से भी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं
सुबह फेसवॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं। सनस्क्रीन लगाने के आधे घंटे तक धूप में या गैस के पास न जाएं। इससे त्वचा में जलन होने लगती है। उन्होंने हाइड्राफेशियल के बारे में बताया कि इससे त्वचा अधिक टाइट और चमकदार हो जाती है। मेकअप आर्टिस्ट किरन चौहान ने बताया कि जो लोग कॉस्मेटिक्स का प्रयोग नहीं करते हैं। वे घरेलू नुस्खों से भी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं।