काशी में डिप्टी सीएम का तंज: सपा, बसपा, कांग्रेस सब मिलकर लड़ें फिर भी BJP की ही सरकार तीसरी बार बनेगी..

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ साल कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाईं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता किया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सब मिलकर लड़ें फिर भी भाजपा की ही सरकार तीसरी बार बनेगी।डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और काशीवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार के ये आठ वर्ष सफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सकरार के आठ वर्ष काशी में विकास की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

Varanasi Latest News: वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ साल कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाईं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता किया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सब मिलकर लड़ें फिर भी भाजपा की ही सरकार तीसरी बार बनेगी।डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और काशीवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार के ये आठ वर्ष सफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सकरार के आठ वर्ष काशी में विकास की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी। कांग्रेसमुक्त भारत का काम हो ही रहा है। यूपी में कांग्रेस नहीं है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर काम कर रही है। कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। वह यह बात गर्व से कहते थे। आज पीएम एक रुपया भेजते हैं तो पूरा रुपया डिजिटल के माध्यम से पहुंचता है।
वाराणसी के रेलवे स्टेशन चर्चा का विषय बनते हैं

डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में एयरपोर्ट से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन है। यहां के रेलवे स्टेशन चर्चा का विषय बनते हैं। 2014 से पहले काशी बदहाली की अवस्था में थी। आज ओवर्बिरज, घाट, कॉरिडोर, 8 सालों में 40 हजार करोड़ की 458 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। 15 हजार करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। हमने काशी के लिए खजाने का मुंह खोलकर रखा है। जितना हम आप सोचते हैं उससे अधिक काशी के विकास की चिंता पीएम और सीएम करते हैं।

महिला शसक्तीकरण ने नई ऊंचाइयां छुई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला शसक्तीकरण ने नई ऊंचाइयां छुई है। अन्नदाता की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए। पारदर्शी तरह से नौकरियां दी गईं। पीएम ने विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश का रोडमेप सामने रखा। उस पर सरकार लगातार काम कर रही है।

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
कहा कि 2017 से पहले यूपी गुंडा, माफियाओं का प्रदेश था बीमारू प्रदेश था। अब उससे बाहर निकल आया है और नवयुग में प्रवेश किया है। पंडित दीनदयाल के दिखाए मार्ग पर चलकर हम अंत्योदय से सर्वोदय की ओर बढ़े हैं। गरीबी रेखा से हमने यूपी में 6 करोड़ लोगों को बाहर निकाला। पीएम आवास योजना में देश में यूपी नंबर एक पर है। पूर्व की सरकारों में मासिक पेंशन तक में भी भ्रष्टाचार था। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत यूपी नंबर एक पर है। एक करोड़ 56 लाख लोगों को इसका लाभ मिला है।

इन योजनाओं का लोगों को मिला लाभ
कहा कि दो करोड़ 62 लाख शौचालय बनाकर यूपी प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। 2016 में बेरोजगारी दर 18 फीसदी थी अब सिर्फ 2 फीसदी है। 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। 96 लाख से अधिक सूक्ष्म और लघु उधोग स्थापित किए। आयुष्मान भारत योजना में 9 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ देकर यूपी प्रथम स्थान पर है। हर घर नल योजना में दो करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं। एक करोड़ 88 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन दे चुके हैं। सपा में बिजली के लिए लोग तरसते थे अब सभी जिलों में बिजली लगातार आ रही है। ट्रांसफार्मर जल जाए तो कमीशन नहीं देना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button