
जसपुरा। खप्टिहा खुर्द गांव में रविवार को दोपहर आग लगने से चार मकानों की गृहस्थी राख हो गई। समय से फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से कुछ नहीं बच सका। लाखों के नकदी और जेवर भी जल गए।खप्टिहा खुर्द गांव के रामबाबू निषाद अपनी पत्नी रेखा के साथ मजदूरी करने खेत में गया था। उसके बच्चे स्कूल गए थे। तभी अचानक उसके घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग में फसल, दो लाख 33 हजार रुपये नगद और तीन लाख 20 हजार कीमत के जेवर भी जल गए। रामबाबू के पास अब खाने के लिए कुछ नहीं बचा है।
उधर, आग ऐसे फैली कि रामबाबू निषाद के पुत्र रामकृपाल निषाद का मकान भी जल गया। उसमें रखी फसल जल गई। पड़ोसी सुरेश और रमेश के मकान भी जल गए। प्रधान राजेश निषाद ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। बांदा से घटनास्थल की दूरी 50 किलोमीटर होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी। बाद में थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी और लेखपाल वेद प्रकाश ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।