
मुबारकपुर। नगर पालिका मुबारकपुर में स्वच्छता और जल प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। उसके द्वारा एसटीपी के निर्माण के लिए शासन को 34 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही एसटीपी का निर्माण शुरू होगा। जल निगम नगरीय की ओर से 34 करोड़ रुपये की लागत से 12 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण प्रस्तावित है। इस परियोजना के तहत सभी वार्डों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी, इससे घरों से निकलने वाली नालियों को जोड़ा जाएगा और गंदे पानी को शोधित कर पर्यावरण को सुरक्षित किया जाएगा। जल निगम ने इस प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेज दी है। अब शासन से बजट स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही फंड मंजूर होगा, एसटीपी के निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से मुबारकपुर के नालों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगेगी और स्थानीय जल स्रोतों की गुणवत्ता में सुधार होगा। नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में सीवर लाइन का विस्तार होने से गंदे पानी की निकासी व्यवस्थित होगी।
डायरिया और पीलिया पसार चुका है पांव
मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र में प्रदूषित जल आपूर्ति होने से डायरिया और पीलिया अपने पांव पसार चुका है। इसमें कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। जब यहां पानी की जांच की गई तो उसे मानव मल के अंश पाए गए थे। इस योजना की मंजूरी मिलने और एसटीपी के निर्माण के बाद लोगों को इससे निजात मिलेगी।मुबारकपुर में 12 एमएलडी के एसटीपी के निर्माण के लिए शासन को 34 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। इस धन से एसटीपी निर्माण के साथ ही घरों को सीवर लाइन से जोड़ने के साथ ही इसके लिए तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। शासन से बजट मिलते ही इसका कार्य शुरू कराया जाएगा।-जियाउल हक, अधिशासी अभियंता, जल निगम नगरीय।