
एक केस में गलत साक्ष्य पेश करने के मामले में सहायक अध्यापिका फंस गई हैं। उन्हें बीएसए ने निलंबित कर दिया हैं। जबकि, प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में लापरवाही पाए जाने पर गंगेश्वरी के बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि अमरोहा विकास खंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नानक नगली की सहायक अध्यापिका निर्वेश कुमारी 28 फरवरी से चार मार्च तक विद्यालय नहीं पहुंची और न ही कोई सूचना दी। बाद में पता चला कि उन्हें पुलिस ने किसी केस में गलत साक्ष्य पेश करने के आरोप में 28 फरवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। इसलिए सहायक अध्यापिका निर्वेश कुमारी को निलंबित किया गया है।
उधर, गंगेश्वरी ब्लॉक में प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता द्वारा जहर खाने के मामले में बीईओ गंगेश्वरी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ के आपसी मतभेद की शिकायतों का समय पर निस्तारण करें। सोमवार को बीएसए के कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खंड में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें विद्यालयों और अध्यापकों की शिकायतों को दर्ज किया जाए और तीन दिन के भीतर उनका निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण को साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत किया जाए।