
Mumbai Indians Shameful IPL Record: मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल (IPL) सीजन की शुरुआत हार से करने का सिलसिला जारी रहा. रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस की टीम इसी के साथ ही लगातार 13वें साल एक शर्मनाक रिकॉर्ड का दाग मिटाने में नाकाम रही है.
मुंबई इंडियंस ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस को लगातार 13वें साल आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले ही मैच में हार के साथ करनी पड़ी है. साल 2013 से लेकर 2025 तक मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले ही मैच में हार के साथ करनी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार किसी सीजन की जीत से शुरुआत साल 2012 में की थी, जब उसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला ही मैच जीता था. साल 2013 से लेकर अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम अपना रिकॉर्ड नहीं बदल पाई है.
आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में हार का सिलसिला (साल 2013 से)
साल 2013 – हार
साल 2014 – हार
साल 2015 – हार
साल 2016 – हार
साल 2017 – हार
साल 2018 – हार
साल 2019 – हार
साल 2020 – हार
साल 2021 – हार
साल 2022 – हार
साल 2023 – हार
साल 2024 – हार
साल 2025 – हार
रचिन रवींद्र ने छक्का जड़कर CSK को जीत दिलाई
IPL 2025 के तीसरे मैच में रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से मात दी. मुंबई इंडियंस की ओर से मिले 156 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. 20वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र ने छक्का जड़ टूर्नामेंट में सीएसके को पहली जीत दिलाई. रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली. रचिन रवींद्र ने दो चौके और चार छक्के जड़े. पारी के दौरान रचिन रवींद्र का 144.44 का स्ट्राइक रेट रहा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली
चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 26 गेंदों में तूफानी 53 रनों की पारी खेली. पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के भी जड़े. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. खलील अहमद ने इस फैसले को सही साबित करते हुए खतरनाक ओपनर रोहित शर्मा को शून्य पर आउट कर दिया. मुंबई इंडियंस इस झटके से अंत तक नहीं उबर पाई. मुंबई इंडियंस की पारी दो हिस्सों में बंटी हुई दिखाई दी. पावरप्ले में दोनों ओपनर के विकेट जल्दी गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बदौलत मुंबई ने काफी बेहतरीन वापसी की थी. हालांकि बीच के ओवर में नूर अहमद ने एक के बाद एक कुछ बड़े विकेट चटकाकर चेन्नई की वापसी करा दी. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम 170 के स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन फिर नूर के स्पैल की वजह से ऐसा लगा कि अब वे 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे.