आखिरी 8 दिन बाकी, SBI के स्पेशल FD पर मिल रहा है धांसू रिटर्न, 7.75% इंटरेस्ट पाने के लिए 31 मार्च से पहले करना होगा निवेश

एफडी यानी की फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित निवेश का जरिया होता है. फिक्स्ड रिटर्न और लो रिस्क के चलते ये सबसे पसंदीदा निवेश है. एफडी में शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव की टेंशन नहीं होती. बैंकों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए एफडी पर कई ऑफर निकाले जाते हैं.

Fixed Deposit: एफडी यानी की फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित निवेश का जरिया होता है. फिक्स्ड रिटर्न और लो रिस्क के चलते ये सबसे पसंदीदा निवेश है. एफडी में शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव की टेंशन नहीं होती. बैंकों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए एफडी पर कई ऑफर निकाले जाते हैं. इन स्पेशल एफडी में आम एफडी के मुकाबले कुछ ज्यादा रिटर्न मिलता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी ऐसा ही एक स्पेशल एफडी निकाला है, जिसमें ग्राहकों को एफडी 7.75% तक ब्याज मिल रहा है. इस एफडी की डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो रही है. अगर आप इस एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो ये बेहतर मौका है.

31 मार्च तक का वक्त

शेयर बाजार की उठा-पटक में निवेशक ऐसी स्कीमों की तलाश कर रहे हैं जहां भले ही स्टॉक मार्केट के मुकाबले रिटर्न कम हो, पैसा माइनस में न जाए. रिस्क से बचने के लिए निवेशक ऐसे ही एफडी की तलाश में रहते हैं, जिसमें फिक्स्ड रिटर्न मिले. एसबीआई ने इसी सोच के साथ कई FD स्कीम जारी की. इन स्पेशल एफडी में लोगों को साधारण एफडी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रिटर्न मिलता है. एसबीआई की अमृत वृष्टि और एसबीआई की अमृत कलश जैसी FD स्कीम में शामिल है. इन दोनों ही एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको 31 मार्च से पहले पैसा डालना होगा.

क्या है एसबीआई की अमृत वृष्टि और अमृत कलश स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 444 दिनों में मैच्योरिटी पर 7.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है. जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75% दर से ब्याज मिलता है. इसी तरह से एसबीआई अमृत कलश FD स्कीम 400 दिनों में मैच्योरिटी पर 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत की ब्याज मिलता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button