पुलिस की गिरफ्त से बच रहा कुणाल कामरा, गृहराज्यमंत्री योगेश कदम का बड़ा बयान..

स्टैंडअप कॉमिडेयन कुणाल कामरा की एक वीडियो से महाराष्ट्र में बवाल मच गया है और सियासत गरमा गई है. कुणाल कामरा ने एक शो किया जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बात की. इसी को लेकर अब महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र के गृहराज्यमंत्री योगेश कदम ने बड़ा बयान दिया है. योगेश कदम ने कहा, कुणाल कामरा को पुलिस ढूंढ रही है.

स्टैंडअप कॉमिडेयन कुणाल कामरा की एक वीडियो से महाराष्ट्र में बवाल मच गया है और सियासत गरमा गई है. कुणाल कामरा ने एक शो किया जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बात की. इसी को लेकर अब महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र के गृहराज्यमंत्री योगेश कदम ने बड़ा बयान दिया है. योगेश कदम ने कहा, कुणाल कामरा को पुलिस ढूंढ रही है.

कुणाल कामरा ने अपने पॉलिटिकल जोक में एक गाना गाया है. इस गाने को ही डिप्टी सीएम के अपमान माने जाने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो को खुद कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया है. कामरा के इस शो के खिलाफ शिंदे गुट के शिवसैनिकों का गुस्सा भी फूटा और उन्होंने जिस हैबिटेट स्टूडियो में शो शूट हुआ उस में जमकर तोड़फोड़ की. इसी के बाद शिवसैनिकों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है.

योगेश कदम ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के गृहराज्यमंत्री योगेश कदम से जब सवाल पूछते हुए कहा गया कि इस वीडियो पर कुणाल कामरा कह रहे हैं कि संविधान ने उन्हें अधिकार दे रखा है, तो योगेश कदम ने कहा, संविधान ने अधिकार अभिव्यक्ति की आजादी का दे रखा है. संविधान में अधिकार, संवैधानिक पोस्ट पर जो बैठे हैं उनका अपमान करने का अधिकार नहीं दिया हुआ है.

इसी के बाद योगेश कदम से स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, इसके लिए कायदे से जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

 

स्टूडियो में तोड़फोड़
स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शिव सेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कुणाल कामरा के नाम मैसेज देते हुए कहा, अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. उन्होंने आगे कहा, जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना के स्टाइल में एक अच्छा सबक मिलेगा.

अजित पवार ने भी दिया बयान
कुणाल कामरा की इस वीडियो पर अब हर तरफ से टिप्पणी आनी शुरू हो गई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, मैंने देखा है कि, किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए, जो अपने अधिकार में है वो ही बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ध्यान रखा जाना चाहिए कि जब उनकी बात हो रही हो तो पुलिस विभाग को काम न करना पड़े.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button