
Kanpur News : पेंटिंग कारखाने में आग लग गई। आग से तीन कर्मचारी झुलस गए। आग से आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। कोयलानगर में रविवार शाम एक पेंटिंग कारखाने में पहले तेज धमाका हुआ और फिर आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी झुलस गए। कोयलानगर के बांकेलालपुरम में गैस गोदाम के पास सोनू का पेंटिंग कारखाना है। इसमें हरदोई निवासी रमेश, जोधेपुर जरकला निवासी विजय सिंह और हरदोई के कुलिया निवासी विजय कुमार काम करते हैं।
विजय ने बताया कि रविवार देर शाम पेंट और थिनर का मिश्रण करते समय जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इससे आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों ने आनन-फानन पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग को बुझाया और झुलसे कर्मचारियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया आग को बुझा लिया गया है। धमाके के बारे में कोई सूचना नहीं है।