
इलिया। स्थानीय पुलिस ने मालदह पुलिया के समीप स्थित शिव मंदिर के पास से रविवार की सुबह 15 हजार रुपये के इनामी शराब तस्करी के आरोपी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि बबलू कई महीने से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। उस पर शराब तस्करी, गैंगस्टर एक्ट और गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप के आरोप में मुकदमा दर्ज है। रविवार की सुबह सूचना मिली कि वह बिहार जाने की फिराक में है। सूचना पर उसे मालदह पुलिया के समीप नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया गया। वह मदुरना थाना चैनपुर, कैमूर जिले का निवासी है।