
अनूपशहर-अलीगढ़ हाईवे पर रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव अमरपुर के पास बाइक पर सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।अनूपशहर कस्बे के मोहल्ला गदियाना निवासी अली 18 साल, शाहनवाज 16 साल और मौहल्ला परकोटा निवासी सूफियान किसी कार्य से डिबाई जा रहे थे। इसी दौरान गांव अमरपुर के पास छुट्टा गोवंश बचाने के चक्कर में बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
शहनवाज को डिबाई सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुलिस ने घायल अली और सुफियान को अनूपशहर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां 18 वर्षीय अली पुत्र कबीरुद्दीन उर्फ चुन्नू को भी मृत घोषित कर दिया गया। सुफियान का इलाज चल रहा था जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है।