
दिल्ली की आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज यानी कि 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया है. यह सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें बीजेपी सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. इस बजट को लेकर जनता और व्यापारियों को खासी उम्मीदें हैं.सरकार ने बजट पेश करने से पहले खीर सेरेमनी का आयोजन किया. इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे ऑटो ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, टीचर्स, एडवोकेट, महिलाएं छात्र खीर सेरेमनी के लिए आज सभी को आमंत्रित किया गया है.दिल्ली के हर वर्ग के लोगों को आज इस खीर सेरेमनी के लिए आमंत्रित किया गया है. आज से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है, कल दिल्ली सरकार अपना का बजट पेश करेगी.
बजट को लेकर क्या बोलीं नेता प्रतिपक्ष आतिशी?
बजट सत्र पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि PM ने खुद कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे, लेकिन वो आजतक नहीं हुआ है बीजेपी PM के वादे को भी पूरा नहीं कर पायी है. हमारी कोशिश है कि कम से कम बजट के बाद तो दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिल जाएं.
बजट में सरकार जनता को क्या हैं उम्मीदें
27 सालों के बाद सत्ता में वापस आई भाजपा की रेखा सरकार से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. दिल्ली सरकार के बजट को लेकर जब लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेखा सरकार और बीजेपी की सरकार से बहुत उम्मीद है. यमुना सफाई हो, रोजगार मिले पॉल्यूशन का कम होना हो. दिल्ली में पार्किंग की समस्या से निजात पाना हो यह सभी उम्मीदें लेकर आज दिल्ली के तमाम लोग इस वक्त की सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे हुए हैं.
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहला बजट
बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार 25 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. बीजेपी सरकार बनने के बाद ये सरकार का पहला बजट होगा. सत्र को 24 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक चलने की संभावना है. BJP नेताओं के अनुसार, बजट 2025-26 दिल्ली के लोगों से प्राप्त सुझावों के आधार पर बनाया गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हमें ईमेल पर 3,303 सुझाव और व्हाट्सएप पर 6,982 मैसेज मिले. हमने उन सभी सुझावों पर ध्यानपूर्वक विचार किया है.