
शाहगढ़ (अमेठी)। विकास खंड के गोपालीपुर किटियावां में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकलकर दर्शननगर, लक्ष्मण अहीर का पुरवा, रामगंज, पाठक का पुरवा, बलभद्रपुर, कौहारमल, कौहार, हालपुर होते हुए गढ़ामाफी स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। प्रवाचक विनय व्यास ने कथा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन किया। सात दिवसीय कथा सोमवार को दो बजे से शुरू होगी। इस मौके पर मुख्य यजमान शिव दुलारे मिश्र, रामकुमार मिश्र, राघवेंद्र शुक्ला, कुलदीप मिश्र, अनुज पांडेय, सुमित मिश्रा, श्याम तिवारी, सत्यम, ताड़कनाथ, राम सजीवन, कालिका प्रसाद, मनीष पाठक आदि मौजूद रहे।