
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को धूल चटा दी. IPL 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 22 गेंद बाकी रहते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को धूल चटा दी. IPL 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 22 गेंद बाकी रहते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की धमाकेदार जीत के बाद पूर्व मालिक विजय माल्या का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विजय माल्या ने अपने अटपटे रिएक्शन से सनसनी मचा दी है.
RCB की जीत पर वायरल हुआ विजय माल्या का पोस्ट
विजय माल्या वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में भारत से फरार हैं और वह वांटेड हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद तुरंत विजय माल्या ने पोस्ट लिखा, ‘केकेआर पर शानदार जीत के लिए आरसीबी को बधाई. यह सुनकर खुशी हुई कि आखिरकार कमेंटेटरों ने कहा कि आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी लाइनअप अपने आप में सब कुछ बयां कर रही है.’
यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं विजय माल्या
IPL में साल 2008 से 8 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी के मालिक रहे विजय माल्या वित्तीय अपराधों के कारण यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं, जिसके लिए भारत सरकार लगभग एक दशक से उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है. विजय माल्या पर भारतीय स्टेट बैंक सहित एक दर्जन से अधिक भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण न चुकाने का आरोप है. विजय माल्या साल 2016 में निष्कासन से पहले संसद सदस्य भी थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीन मौकों पर फाइनल में पहुंचने के बावजूद अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.
RCB ने KKR को पीटा
विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक के साथ IPL 2025 की शानदार शुरुआत की है. विराट कोहली ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करने में मदद की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स के मैदान पर 22 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया. क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत दर्ज की.