भारत के इस राज्‍य में चलता है सऊदी अरब का नियम, वजह भी है बेहद अजीब..

ईद का त्‍योहार दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग तारीखों में मनाया जाता है. इसकी वजह भौगोलिक स्थितियां हैं. लेकिन भारत का एकमात्र राज्‍य ऐसा है, जहां पर ईद की तारीख सऊदी अरब के मुताबिक तय होती है. ईद उल-फितर इस्लाम धर्म का सबसे महत्‍वपूर्ण त्योहार है. रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्‍योहार मनाया जाता है. इस साल 31 मार्च या 1 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जा सकती है. चूंकि इस्‍लाम में ईद का त्‍योहार मनाने की तारीख चांद दिखने से तय होती है इसलिए दुनिया के विभिन्‍न देशों में ईद अलग-अलग दिनों में मनाई जाती है. आमतौर पर सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है, इसके पीछे की वजह भौगोलिक स्थिति है.

Eid 2025 in India Date: ईद का त्‍योहार दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग तारीखों में मनाया जाता है. इसकी वजह भौगोलिक स्थितियां हैं. लेकिन भारत का एकमात्र राज्‍य ऐसा है, जहां पर ईद की तारीख सऊदी अरब के मुताबिक तय होती है. ईद उल-फितर इस्लाम धर्म का सबसे महत्‍वपूर्ण त्योहार है. रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्‍योहार मनाया जाता है. इस साल 31 मार्च या 1 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जा सकती है. चूंकि इस्‍लाम में ईद का त्‍योहार मनाने की तारीख चांद दिखने से तय होती है इसलिए दुनिया के विभिन्‍न देशों में ईद अलग-अलग दिनों में मनाई जाती है. आमतौर पर सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है, इसके पीछे की वजह भौगोलिक स्थिति है.

सऊदी अरब में पहले ईद
भारत में सऊदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद यानी कि अगले दिन ईद मनाई जाती है. क्‍योंकि सऊदी अरब में चांद पहले दिख जाता है. भारत और सऊदी अरब के समय में करीब 4 घंटे का अंतराल है, लिहाजा कई बार भारत में ईद का चांद एक दिन नजर आता है और फिर उसके अगले दिन ईद मनाई जाती है. लेकिन भारत का राज्‍य केरल इकलौता ऐसा राज्‍य है, जहां पर ईद सऊदी अरब के अनुसार मनाई जाती है.

केरल में ईद की तारीख

केरल में बाकी राज्यों से एक दिन पहले ईद-उल-फितर मना ली जाती है, यानी कि सऊदी अरब के साथ यहां ईद मनाई जाती है. इसके पीछे 2 वजहें हैं. एक तो तटीय राज्य होने की वजह से केरल में चंद्र कैलेंडर के 29वें दिन चंद्रमा दिखाई दे जाता है. अक्‍सर यह तारीख सऊदी अरब से मेल खाती है. दूसरी बात यह है कि केरल में मुस्लिम आबादी काफी है और वहां के काफी लोग सऊदी अरब में काम करते हैं इसलिए भी वहां लोग सऊदी अरब के साथ ईद मना लेते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button