
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में रविवार शाम 4:20 बजे आग लग गई। आग गांधी वार्ड नंबर-1 और न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के बीच रखे सामान में भड़की। धुएं का गुबार देख पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
फायर सिस्टम पूरी तरह फेल, दमकल ने संभाली स्थिति
अस्पताल में लगाए गए फायर सेफ्टी सिस्टम की पोल इस हादसे में खुल गई। जब आग बुझाने के लिए फायर हाइड्रेट से पानी लेने की कोशिश की गई तो प्रेशर ही नहीं था। समय पर दमकल की गाड़ी न पहुंचती तो हालात बेकाबू हो सकते थे।
25 मिनट में पाया काबू, बड़ी अनहोनी टली
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया। कुल 25 मिनट में आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। हालांकि, यह सवाल खड़ा हो गया है कि जब अस्पताल में फायर सिस्टम मौजूद था तो वह काम क्यों नहीं कर रहा था?