
कसया। ब्लॉक खंड के शामपुर हतवा बाड़ीपुल चौराहे पर पानी बचाओ महासंघ के बैनर तले विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है। समाज सेवी विजय जुआठा, पूर्व विधायक देवरिया दीनानाथ कुशवाहा, गौरी शंकर सिंह, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोवर्धन गोंड, अधिवक्ता विजय शुक्ला, जल समर्पण पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह आदि मौजूद रहे।