
Kanpur News: जूही, गुजैनी और शिवराजपुर में अकेलापन व निराशा के चलते महिला समेत तीन ने जान दे दी। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है।कानपुर में अकेलापन, निराशा और अपनों को खोने के दुखी होकर महिला समेत तीन ने जान दे दी। किसी का शव फंदे से उतारा गया तो किसी ने उपचार के दौरान किसी ने दम तोड़ दिया। घटनाएं रावतपुर, गुजैनी व जूही थानाक्षेत्र में हुई हैं। जूही के सांवलदास समाधि के पास रहने वाली विंध्यवासिनी मिश्रा (40) ने शुक्रवार देर शाम फंदे से लटक कर जान दे दी।भाई श्रीनारायण ने बताया कि 12 साल पहले बहन विंध्यवासिनी का पति उसे छोड़कर भाग गया था। तब से वह उनके साथ रह रही थी। अकेलेपन के कारण चिड़चिड़ी व परेशान रहती थी। शुक्रवार शाम को वह अपने कमरे में थी कोई हलचल न मिलने पर जब कमरे में झांककर देखा तो शव फंदे से लटका मिला।
मामूली बात पर परिजनों से झगड़ते थेइसी तरह गुजैनी गांव निवासी वैन चालक सतीश कश्यप (25) ने मधुमेह की बीमारी से तंग आकर 14 मार्च को फंदे से लटक कर जान देने का प्रयास किया था। परिजन आनन-फानन फंदे से उतार कर हैलट ले गए जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया। पत्नी सुशीला और मां मतनिया ने बताया कि शुगर हाई रहने के कारण वह डिप्रेशन रहने लगे थे। मामूली बात पर परिजनों से झगड़ जाते थे। तनाव के चलते जान दे दी।उलझनों के चलते जहर खा लिया था..
शिवराजपुर के सैलहा निवासी आदित्य पाल (30) प्राइवेट नौकरी करते थे। उसकी मां उमा देवी ने बताया कि ढाई साल पहले उसकी पत्नी संध्या ने जहर खाकर जान दे दी थी। उसके परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तब से आदित्य तनाव में रहने लगा था। भाई राहुल ने बताया कि उलझनों के चलते उसने भी जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे रावतपुर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।