
सेब से लदे ट्रक में लगभग 40 टन वजन है। ट्रक एटा की तरफ तेज गति से जा रहा था। सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ हाईवे पर 8 किलोमीटर दूर गांव बिहार के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। इसके बराबर चल रही टिर्री ट्रक के नीचे आ गई।सेब से लदा ट्रक अलीगढ़ हाईवे पर सवारियों से भरी टिर्री के ऊपर पलट गया। हादसे में दो सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर ट्रक चालक को रेफर कर दिया गया।एटा की तरफ जा रहा सेब से लदा हुआ ट्रक 23 मार्च की सुबह नौ बजे अलीगढ़ हाईवे पर गांव बिलार के पास आगे जा रही टिर्री के ऊपर पलट गया। नीचे दबने से टिर्री में बैठी सवारियों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पलटे ट्रक को सीधा करने के लिए दो हाइड्रो क्रेन लगाई गईं। टिर्री में बैठी सवारियां पलटे हुए ट्रक के नीचे दब गईं। टिर्री में सवार दो मृतकों को बाहर निकाला गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि टिर्री में बैठी एकाध सवारी ट्रक के नीचे दबी हुई है।
बताया जा रहा है की सेब से लदे ट्रक में लगभग 40 टन वजन है। ट्रक एटा की तरफ तेज गति से जा रहा था। सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ हाईवे पर 8 किलोमीटर दूर गांव बिहार के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। इसके बराबर चल रही टिर्री ट्रक के नीचे आ गई।
मृतकों के नाम
गोपाल पुत्र जानकी दास निवासी गांव नगला जलाल
कन्हैया पुत्र धर्मपाल सिंह नट निवासी गांव गोपी अकराबाद
घायल का नाम
ट्रक चालक गिल्लो पुत्र पुरुषोत्तम निवासी रोपड़ पंजाब