
खड्डा। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा भेड़ी जंगल में शनिवार शाम करीब चार बजे आयोजित कार्यक्रम में विद्युत वितरण को सुदृढ़ बनाने के लिए आरडीएसएस-यूईएचएच योजना के तहत 64 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ सांसद विजय कुमार दुबे और खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने किया। इस योजना के तहत 11 केवी लाइन 232 किलोमीटर, 25 केवीए ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन तीन फेज 148 किलोमीटर, एलटी लाइन सिंगल फेज 700 किलोमीटर, विद्युतीकरण किए जाने वाले गैर विद्युतीकरण घरों आदि कार्य किए जाएंगे। कार्यदायी संस्था मेसर्स विश्व समुद्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की ओर से कार्य किया जाएगा।
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि देश आजादी के बाद पहली बार इस सरकार में मुसहर समाज का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने देश और प्रदेश में विकास को बढ़ाने के साथ समाज के वो वर्ग जो आजादी के बाद विकास कार्य में सहभागी नहीं हो पाए, उनको भी विकास कार्य में शामिल किया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर सन्तोष मणि त्रिपाठी, रामानुज मिश्रा, कुणाल राव, अधिशाषी अभियंता पड़रौना संजय सागर, एसडीओ खड्डा सोनू कुमार, एसडीओ नौरंगिया रूपेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।