Barabanki News: ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत..

सड़क हादसों में वृद्ध व युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। कुर्सी में हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटने लगे। कुछ लोगों ने चालक को एक दुकान में बंद कर दिया। कुछ देर बाद जैसे ही पुलिस चालक को ले जाने लगी, भीड़ ने हमला बोल दिया। इससे पुलिसकर्मी भी बाइक समेत गिर गया।कुर्सी क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी मुराद अली (65) कस्बे में ही दुकान खोलकर ट्रक व बसों की बुकिंग करते थे। शनिवार दोपहर दुकान से साइकिल लेकर जैसे ही कहीं जाने के लिए बढ़े, निंदूरा की ओर से आ रहे शीतल पेय कंपनी के गोदाम के ट्रक से टक्कर लग गई। इससे मुराद अली साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े।

बाराबंकी। सड़क हादसों में वृद्ध व युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। कुर्सी में हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटने लगे। कुछ लोगों ने चालक को एक दुकान में बंद कर दिया। कुछ देर बाद जैसे ही पुलिस चालक को ले जाने लगी, भीड़ ने हमला बोल दिया। इससे पुलिसकर्मी भी बाइक समेत गिर गया।कुर्सी क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी मुराद अली (65) कस्बे में ही दुकान खोलकर ट्रक व बसों की बुकिंग करते थे। शनिवार दोपहर दुकान से साइकिल लेकर जैसे ही कहीं जाने के लिए बढ़े, निंदूरा की ओर से आ रहे शीतल पेय कंपनी के गोदाम के ट्रक से टक्कर लग गई। इससे मुराद अली साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े।

ट्रक का पहिया उनके सिर को कुचलता हुआ गुजर गया। मौके पर ही मौत होती देख चालक ट्रक लेकर लखनऊ की ओर तेजी से भागा मगर कुछ ग्रामीणों ने अपने वाहनों से पीछा कर ट्रक को रोकवा लिया। फिर घटनास्थल पर ले आए। ग्रामीणों को आक्रोशित देख कुछ समझदार लोगों ने चालक को एक दुकान में बैठाकर पुलिस के आने तक शटर बंद रखा। पुलिस पहुंची और जैसे ही ट्रक चालक को बाइक पर बैठाकर ले जाने लगी, ग्रामीणों ने फिर हमला बोल दिया। इससे बाइक समेत पुलिसकर्मी व चालक जमीन पर गिर पड़े।

लोगों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया। उसके कपड़े तक फट गए। हालांकि पुलिस उसे भीड़ से निकालकर थाने चली गई। तब तक कुर्सी व घुंघटेर थाने का पुलिस बल व नायब तहसीलदार पहुंच गए। एसएचओ अनिल सिंह ने बताया कि कानपुर के बिठूर निवासी ट्रक चालक गौरव पाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उधर, शुक्रवार देर रात घुंघटेर क्षेत्र के डिकोलिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने टॉर्च से तालाब में देखा तो बाइक सवार डूब चुका था। आधार कार्ड के जरिये बाइक सवार की पहचान बड्डूपुर क्षेत्र के रोशनपुर मजरे मल्लावां निवासी अनुज कुमार (30) के रूप में हुई। परिजन अनुज को सीएचसी घुंघटेर ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। उधर, बड्डूपुर में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर प्रेमपुर गांव के पास वारसी कोल्ड स्टोरेज के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से गंगचौली निवासी सुभाष कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button