
बांदा। जमुनीपुरवा से बांदा जा रहे बाइक सवार को पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। शुक्रवार को हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के धमरपुर थाना क्षेत्र के बहिरवारा गांव निवासी रामबाबू प्रजापति (34) प्राइवेट नौकरी करते थे। शुक्रवार को वह नौकरी के काम से अतर्रा रोड स्थित जमुनीपुर गांव आए थे। यहां से रात नौ बजे वह बाइक से बांदा जा रहे थे, तभी पीछे से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई अखिलेश ने बताया कि रामबाबू की पत्नी नेहा देवी व एक पुत्री है। पिता सुरेश प्रजापति अध्यापक हैं। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक समेत भाग निकला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।