
बलहा (बहराइच)। नानपारा क्षेत्र निवासी एक विवाहिता की शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता व भाई ने पति पर बिटिया की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मायके से आए पिता व भाई ने ही घटना की सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया।
सुजौली थाना क्षेत्र के बड़खड़िया निवासी व्यास मुनि ने बताया कि साल भर पहले बेटी ममता का विवाह कोतवाली नानपारा के चांदपुरवा निवासी कमलेश के साथ किया था। शुक्रवार की रात कमलेश ने फोन कर बिटिया की तबीयत खराब होने की बात कही। जब बेटी से बात करवाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया। बताया कि सुबह वह अपने पुत्र के साथ बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि उसका शव जमीन पर पड़ा था। पिता व्यास मुनि व भाई राम मिलन ने आरोप लगाया कि जीजा कमलेश शादी के बाद से दहेज की मांग कर ममता को परेशान कर रहा था। दहेज व दूसरी शादी के चक्कर में ही पति ने ममता की हत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। कोतवाल प्रदीप सिंह ने बताया कि पिता व भाई की तरफ से दिए गए शिकायती पत्र में मृतका की उम्र 25 वर्ष बताया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।
आधार में नाबालिग है मृतका
पोस्टमार्टम के लिए लाई गए शव के साथ मृतका का आधार कार्ड भी पुलिस ने लिया। इसमें उसकी जन्मतिथि एक जनवरी 2010 अंकित है। इसे देखा जाए तो मृतका 15 वर्ष दो माह की नाबालिग है। जबकि पिता ने पुलिस को जो शिकायती पत्र दिया है। उसमें उसकी उम्र 25 वर्ष बताया गया है। यानि विवाह के समय उसकी आयु मात्र 14 वर्ष रही होगी। पुलिस का कहना है कि आधार में आयु दर्ज करने में गलती हो सकती है। इसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी।