
एसयूवी चालक का पीछा कर रही पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने झड़ियों में कूदकर भाग रहे बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस पर दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। इतना ही नहीं, करीब 200 मीटर तक पीछा करने के बाद आरोपी बदमाश ने हेड कांस्टेबल रवीश कुमार के सिर पर रिवाल्वर से हमला करके भाग गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हेड कांस्टेबल रवीश कुमार को सीएचसी मनकापुर में इलाज कराया गया।उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुक्रवार की देर रात एसयूवी से भाग रहे बदमाश ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। पीछा करने पर हेड कांस्टेबल पर रिवाल्वर की बट से हमला करके घायल कर दिया। इसके बाद जगह-जगह लगे बैरियर तोड़ते हुए भागा। कुछ दूर जाकर आरोपी गाड़ी करके भाग निकला। जानकारी मिली तो एसपी ने अफसरों के साथ मौके का जायजा लिया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है। घटना मनकापुर कटी तिराहे की है।
सिद्धार्थनगर के कठेला सम्मयमाता झांकहियां गांव निवासी इसरार अहमद जिला पंचायत सदस्य और कारोबारी व ठेकेदार हैं। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह इटवा ब्लॉक के सामने एसयूवी खड़ी करके नमाज पढ़ने गए। वापस लौटे तो उनकी गाड़ी वहां पर नहीं थी। गाड़ी में मोबाइल फोन व लाइसेंसी रिवाल्वर रखी थी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को एसयूवी चोरी की जानकारी दी।
बैरियर बंद कराकर रोकने का प्रयास किया
पुलिस ने एसयूवी बरामद करने के लिए नाकाबंदी की। आरोपी के गोंडा की तरफ भागने की सूचना मिली। इस पर खोड़ारे, छपिया और मनकापुर पुलिस को सतर्क किया गया। रात करीब 12:05 बजे मनकापुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश सिंह, उपनिरीक्षक पिंटू कुमार यादव, योगेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी रवीश कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, आरक्षी दुर्गेश कुमार चौधरी व रवि सिंह ने कटी तिराहे पर रेलवे क्रासिंग का बैरियर बंद कराकर आरोपी को रोकने का प्रयास किया।
आरोपी बैरियर तोड़कर भाग निकला
इस पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने गड्ढों में कूदकर जान बचाई। इसके बाद आरोपी बलरामपुर की तरफ भागा। पुलिसकर्मियों ने दतौली चौकी पुलिस को सतर्क किया। वहां पर उपनिरीक्षक राम विनय राय, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार कनौजिया व आरक्षी उमेश यादव ने कूड़ासन बाजार धानेपुर तिराहे पर एसयूवी को रोकने की कोशिश की। यहां भी आरोपी बैरियर तोड़कर भाग निकला।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन यहां पर पुलिस बैरियर एसयूवी कार में फंस गया। इसके चलते विसुही नदी पुल के पास आरोपी एसयूवी छोड़कर झाड़ियों के रास्ते भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि एसयूवी बरामद कर ली गई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
ठेला व सीढ़ी लगाकर एसयूवी को रोकने की कोशिश
सिद्धार्थनगर से भागने के बाद जिले के खोड़ारे व छपिया पुलिस को सक्रिय किया गया था। इस दौरान मसकनवा चौकी पुलिस ने रोकने के प्रयास किए थे। इस दौरान ठेला खड़ा करवाया। इतना ही नहीं, सीढ़ी भी लगाया। मगर, आरोपी चालक को खोड़ारे व छपिया पुलिस रोकने में पूरी तरह नाकाम रही। इतना ही नहीं, जिले में नांकेबंदी की तैयारियों की भी पोल खुल गई है। जगह-जगह पुलिस कर्मी खुद अपनी जान बचाते नजर आए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
रफ्तार से दहशत में आ गए पुलिसकर्मी
जिले के पुलिस पूरी तरह से एक शातिर बदमाश को पकड़ने में हलकान रही है। आरोपी के दुस्साहस के बाद पुलिसकर्मी खुद दहशत में आ गए थे। गनीमत रही कि बैरियर का फ्रेम एसयूवी में फंस गई। वरना, गाड़ी भी बरामद नहीं हो पाती। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने भी जायजा लिया। साथ ही आरोपी चालक की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई है। वहीं, रिवाल्वर बरामदगी के प्रयास कर रहे हैं।