जांघ को छुआ-पेट सहलाया, और.. NIT प्रोफेसर ने छात्रा को चेंबर में बुलाकर पार कर दी हदें..

प्रोफेसर ने उसे कम ग्रेड मिलने की बात करने के बहाने अपने चेंबर में बुलाया और वहां गलत तरीके से छूने लगा. शिकायत के मुताबिक प्रोफेसर ने छात्रा से पहले उसके हाथ पकड़े फिर उसकी जांघों को छूने लगा. प्रोफेसर ने छात्रा की गर्दन भी पकड़ ली. किसी तरह छात्रा वहां से भागी. सोचिए जब प्रोफेसर ही अपनी छात्रा के साथ अश्लीलता की हदें पार कर दे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा. असम के सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को अपनी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में अरेस्ट किया गया है. आरोपी प्रोफेसर कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पीड़िता और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई अलग अलग शिकायतों के आधार पर की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्थान ने प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है. छात्रा ने प्रोफेसर को लेकर आज बातें बताई हैं वो भयावह हैं.

Assam Silchar: प्रोफेसर ने उसे कम ग्रेड मिलने की बात करने के बहाने अपने चेंबर में बुलाया और वहां गलत तरीके से छूने लगा. शिकायत के मुताबिक प्रोफेसर ने छात्रा से पहले उसके हाथ पकड़े फिर उसकी जांघों को छूने लगा. प्रोफेसर ने छात्रा की गर्दन भी पकड़ ली. किसी तरह छात्रा वहां से भागी. सोचिए जब प्रोफेसर ही अपनी छात्रा के साथ अश्लीलता की हदें पार कर दे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा. असम के सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को अपनी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में अरेस्ट किया गया है. आरोपी प्रोफेसर कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पीड़िता और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई अलग अलग शिकायतों के आधार पर की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्थान ने प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है. छात्रा ने प्रोफेसर को लेकर आज बातें बताई हैं वो भयावह हैं.

चैंबर में बुलाकर की अश्लीलता..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा ने लिखित शिकायत में बताया कि प्रोफेसर ने उसे कम ग्रेड मिलने की बात करने के बहाने अपने चेंबर में बुलाया और वहां गलत तरीके से छूने लगा. शिकायत के मुताबिक प्रोफेसर ने छात्रा से पहले उसके हाथ पकड़े फिर उसकी जांघों को छूने लगा. इसके बाद उसने भद्दे गाने चलाए और पीड़िता का पेट सहलाने लगा. जब छात्रा डरकर रोने लगी तब भी वह नहीं रुका और उसे सहज महसूस करने की बात कहता रहा. आरोप है कि प्रोफेसर ने छात्रा की गर्दन भी पकड़ ली. किसी तरह छात्रा वहां से भागी.

छात्रों का प्रदर्शन.. प्रशासन की कार्रवाई

उधर घटना के सामने आने के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने संस्थान परिसर में पूरी रात प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. इस बीच संस्थान के रजिस्ट्रार आशिम रॉय ने आरोपी प्रोफेसर के चेंबर को सील करने का आदेश दिया और पीड़िता को हर संभव सुरक्षा व सहयोग देने की बात कही. संस्थान ने मामले की जांच के लिए इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी को निर्देश दे दिया है.

बचने की कोशिश..लोकेशन से पकड़ा

शुरुआत में प्रोफेसर ने खुद को छिपाने की कोशिश की और अपने क्वार्टर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया लेकिन पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा ने बताया कि आरोपी को शाम करीब 5:30 बजे हिरासत में लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button