
महोली (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र महोली, तंबौर और मछरेहटा में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए।हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के शेखवापुर निवासी सुभाष (35) व उनकी पत्नी सरोजनी (32), महोली कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी जसकरन (42), चमखर निवासी संध्या (30) व कटिघरा की कुसमा (35) टेंपो से महोली जा रही थीं। चंद्रागांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टेंपो की टक्कर हो गई। हादसे में सभी यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल कुसमा व सुभाष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया। अपराध निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।तंबौर के सुल्तानापुर गांव के पास कोतवाली लहरपुर के महजदिया निवासी वसीम (20) की बाइक और ई रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में वसीम व ई रिक्शा में सवार थाना रामपुरमथुरा के भागलपुर निवासी शिवनारायण और उनकी पत्नी विद्यावती भी घायल हो गए। वसीम अपने साथी असीर के साथ तंबौर के रतनगंज स्थित भाई की ससुराल जा रहे थे।
सभी को सीएचसी ले जाया गया जहां वसीम को मृत घोषित कर दिया गया। विद्यावती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।उधर, मछरेहटा में कल्ली मार्ग स्थित सीएचसी के पास बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन से टक्कर लग गई। हादसे में बाइक सवार पिसावां के विश्वनाथपुर निवासी बालकराम (50) की मौत हो गई। उनके साथ मौजूद रामहेत व अवधेश बुरी तरह जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि बाइक सवार ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए जा रहे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।