
रायबरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बृहस्पतिवार की रात मरीज को बाजार से खरीदने के लिए लिखे गए महंगे इंजेक्शन की परची पकड़ में आने के बाद हंगामा हो गया। सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने डॉक्टर, फॉर्मासिस्ट व अन्य स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। साथ ही इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) से स्पष्टीकरण मांगा है..उधर, सीएमएस पर गालियां देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए ईएमओ ने शुक्रवार को एसपी और डीएम को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। सीएमएस पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल अचानक इमरजेंसी पहुंचे। उन्हें एक मरीज के पास से बाजार से इंजेक्शन खरीदने के लिए एक परची मिली। इसके बाद उन्होंने कड़ा रुख अपनाया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि परची किसने लिखी है। सीएमएस ने ईएमओ, फामॉसिस्ट, वार्ड बॉय और स्वीपर को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस संबंध में उन्होंने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम व सीएमओ के साथ ही निदेशालय को भी पत्र भेजा है। साथ ही ईएमओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
उधर, ईएमओ डॉ. एसके सिंह ने डीएम व एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया- कि रात में सीएमएस अपने साथ एक परची लेकर आए और स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगे। सीएमएस पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप भी लगाया है। पत्र के माध्यम से बताया कि उन्होंने मानसिक उत्पीडऩ करने और इमरजेंसी ड्यूटी को प्रभावित करने का प्रयास किया। यही नहीं, सीएमएस पर वसूली के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। मामले में सीएमएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
हालांकि, डीएम ने मामले में सीएमओ को जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि बार-बार रोकने के बाद भी इमरजेंसी में बाजार से खरीदने के लिए दवा और इंजेक्शन लिखे जा रहे हैं। ईएमओ डॉ. एसके सिंह व अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। आरोपों से बचने के लिए मेरे ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।जिला अस्पताल की इमरजेंसी का मामला संज्ञान में आया है। सीएमएस ने भी पूरी जानकारी दी है। शिकायती पत्र की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया में मामले को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।