
बांदा। तेज रफ्तार बाइक ने गुरुवार शाम जरोहरा मोड़ के पास मोपेड को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बनी पुलिया में जा घुसी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक और मोपेड सवार चार लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है।बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव निवासी सत्यम (18) पुत्र रामनरेश खेंगर अपने चचेरे भाई शुभम (14) और ममेरे भाई शुभम (19) निवासी अमरपुर थाना रैपुरा चित्रकूट को बाइक में बैठाकर ओरन गया था। वहां पर सामान की खरीदारी करने के बाद तीनों भाई घर वापस आ रहे थे। तभी जरोहरा मोड़ के पास बाइक सवारों ने पहले मोपेड में टक्कर मारी, इसके बाद अनियंत्रित बाइक पुलिया के नीचे जा घुसी।
हादसे में बाइक चला रहे सत्यम समेत तीनों लोग जख्मी हो गए। मोपेड सवार नत्थू (70) और रामपाल (60) भी गिरकर जख्मी हो गए। आसपास मौजूद रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां पर चिकित्सक ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अमरपुर निवासी शुभम को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।मृतक के पिता रामनरेश ने बताया कि सत्यम राजकोट में रहकर काम करता था। होली पर्व पर वह घर आया था। उसे शुक्रवार को वापस राजकोट जाना था। सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। इस घटना से मां प्रेमा समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।