
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कई खिलाड़ियों के लिए करियर का छोर साबित हुई है. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल से नाम कमाया और आज हीरो बन चुके हैं. इनमें से एक नाम टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है जिन्होंने खुलासा किया कि उनके करियर में विराट का बड़ा योगदान रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कई खिलाड़ियों के लिए करियर का छोर साबित हुई है. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल से नाम कमाया और आज हीरो बन चुके हैं. इनमें से एक नाम टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है जिन्होंने खुलासा किया कि उनके सफर में विराट कोहली का बड़ा योगदान है. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज कई दिनों तक एक टीम के लिए खेले, लेकिन आईपीएल 2025 में दोनों अलग नजर आएंगे.
अलग हुए कोहली और सिराज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. लेकिन इसके बावजूद आरसीबी से अलग होना सिराज के लिए बेहद भावुक लम्हा था. सिराज ने स्वीकार किया है कि 2018 और 2019 खराब दौर के दौरान विराट कोहली ने उनका साथ दिया. जिसके बाद से सिराज के करियर के ग्राफ में अचानक उछाल देखने को मिली थी.
क्या बोले मोहम्मद सिराज?
सिराज ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो विराट कोहली का मेरे करियर में बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने 2018 और 2019 में मेरे बुरे समय में मेरा साथ दिया, उन्होंने मुझे रिटेन भी किया और उसके बाद मेरा प्रदर्शन और ग्राफ ऊपर चला गया. वह बहुत सहायक रहे हैं, आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए बहुत भावनात्मक रहा है. देखते हैं कि आरसीबी के खिलाफ खेलने पर क्या होता है. मैच 2 अप्रैल को है.’
कैसी चल रही सिराज की ट्रेनिंग?
सिराज ने आगे कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग मेरी टीम के सभी तेज़ गेंदबाज़ों के साथ बहुत अच्छी चल रही है और हमारे बॉलिंग ऑर्डर को पता है कि कैसे प्लान करना है और उसे कैसे लागू करना है. मैं उन सभी के साथ, टीम के साथियों के साथ और ख़ास तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ प्रैक्टिस करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.’