
नवाबगंज। सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो बाहर की दवाएं लिखने से जुड़ा बताया गया था। इस पर प्रभारी सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक महिला डॉक्टर मेडिकल संचालक से बहस कर रही थी। डॉक्टर ने मरीज को बाहर से दवा लिखी थी, मरीज दवा लेकर दिखाने पहुंची तो दवा दूसरी कंपनी की देख डॉक्टर ने लौटाने के लिए कहा था। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. एचएन प्रसाद ने सीएचसी अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेशालय पत्र भेजा जाएगा।