Hathras Road Accident: एटा हाईवे पर बोलेरो पलटी, महिला समेत दो की मौत, छह घायल…

रात्रि करीब 11 बजे एक बोलेरो गाड़ी वृंदावन से एटा के खंगरपुर जा रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने के कारण एटा हाईवे के गांव टोली से पहले पलट गई। हादसे में चालक और महिला की मौत हो गई। अनियंत्रित होकर बोलेरो एटा हाईवे पर पलट गई। बोलेरो पलटने से उसके चालक और एक महिला की मौत हो गई। उसमें सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

रात्रि करीब 11 बजे एक बोलेरो गाड़ी वृंदावन से एटा के खंगरपुर जा रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने के कारण एटा हाईवे के गांव टोली से पहले पलट गई। हादसे में चालक और महिला की मौत हो गई। अनियंत्रित होकर बोलेरो एटा हाईवे पर पलट गई। बोलेरो पलटने से उसके चालक और एक महिला की मौत हो गई। उसमें सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च रात्रि करीब 11 बजे एक बोलेरो गाड़ी संख्या UP82एएल7605 वृंदावन से एटा के खंगरपुर जा रही थी । रास्ते में संतुलन बिगड़ने के कारण एटा हाईवे के गांव टोली से पहले पलट गई। हादसे में चालक और महिला की मौत हो गई। बोलेरो में सवार छह लोग घायल हो गए।घायलों को पुलिस ने सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से पांच गंभीर घायलों को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । घायल राखी का सीएचसी सिकंदराराऊ में ही प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

मृतकों का नाम
चालक सत्यम पुत्र विमल गांव शीतलपुर थाना कोतवाली एटा उम्र करीब 25 वर्ष
सरोज पत्नी अवधेश गांव खंगारपुर थाना मिरहची जनपद एटा उम्र करीब 60 वर्ष

घायलों के नाम

सार्थक पुत्र कुलदीप निवासी गांव खंगरापुर थाना मिरहची जनपद एटा उम्र करीब 5 वर्ष
अर्णव पुत्र हरिकिशन गांव बिचपुरी थाना निधौली जनपद एटा उम्र करीब 6 वर्ष
पूजा पत्नी हरिकिशन गांव बिचपुरी निंदौली एटा 50 वर्ष
प्रीति पत्नी सुनील गांव खुशीपुरा थाना अतरौली अलीगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष
निर्भय पुत्र हरिकिशन गांव बिचपुरी थाना निंदौली जनपद एटा 3 वर्ष
राखी पत्नी उपेंद्र निवासी खंगारपुर थाना मिरहची एटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button