
हरदोई। शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर दो बीडीओ समेत चार को सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इन लोगों ने निस्तारण की रिपोर्ट में जांच आख्या अपलोड न कर केवल टिप्पणी अंकित की है। समंवित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की स्थलीय जांच किए जाने की व्यवस्था है। फोटो के साथ जांच और निस्तारण आख्या फीड किया जाना जरूरी है। सीडीओ ने बताया कि भरखनी के बिबियापुर निवासी रमेश चंद्र ने गांव से जुड़ी शिकायत 29 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई थी।
इस पर बीडीओ भरखनी अशोक कुमार द्विवेदी ने 13 जनवरी को निस्तारण की रिपोर्ट लगा दी है, जबकि शिकायतकर्ता ने असंतुष्ट फीडबैक दिया। ऐसे ही विकास खंड माधौगंज के रुदामऊ निवासी राहुल कुमार ने भी 29 दिसंबर 2024 को गांव की समस्या से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई थी। बीडीओ प्रवीण कुमार ने 13 जनवरी को निस्तारण रिपोर्ट दी।
इसके लिए बीडीओ भरखनी अशोक कुमार और ब्लॉक के उर्दू अनुवादक वरिष्ठ सहायक मोहम्मद इदरीश और बीडीओ माधौगंज प्रवीण कुमार और ब्लॉक के उर्दू अनुवादक वरिष्ठ सहायक मोहम्मद अनवर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।