
चरवा थाना क्षेत्र के बरुलहा गांव के एक युवक ने रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने का आरोप लगाया है। पीड़ित धर्मेंद्र कुमार यादव पुत्र हरिश्चंद्र ने बताया कि रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलवाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। चरवा थाना क्षेत्र के बरुलहा गांव के एक युवक ने रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने का आरोप लगाया है। पीड़ित धर्मेंद्र कुमार यादव पुत्र हरिश्चंद्र ने बताया कि रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलवाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। उसने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
भुक्तभोगी धर्मेंद्र कुमार ने इब्ने हैदर उर्फ वसीम नाम के व्यक्ति पर सैकड़ों लोगों के साथ रेलवे ग्रुप डी में सीधी भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोपी इब्ने हैदर ने पहले लोगों को यह भरोसा दिलाया कि वह रेलवे में उन्हें नौकरी दिलवा सकता है, उसके बाद रेलवे में डायरेक्ट नौकरी दिलवाने के नाम पर उसने सैकड़ो लोगों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एवी कॉन्वेंट हाई स्कूल में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलवाया। करीब तीन लग्जरी बसों में सैकड़ो लोग अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जनपद से टेस्ट देने के लिए पहुंचे। वहां मौजूद सभी लोगों को शक हुआ। आरोपी ने सभी को आश्वासन दिया कि अगर सीधी भर्ती नहीं हुई तो पैसे वापस मिल जाएंगे।
ग्रुप डी में सीधी भर्ती के नाम पर सैकड़ों लोगों को लगाया चूना
आरोप है कि उसकी बातों में आकर फिजिकल टेस्ट के बाद सभी का बायोमेट्रिक डाटा कलेक्ट किया गया। इसके बाद वहां मौजूद सभी को कहा गया कि आप लोगों को अपने मेल पर अपॉइंटमेंट लेटर भेज दिया जाएगा। कुछ दिन बाद प्रार्थी को अपनी मेल आईडी पर रेलवे की तरफ से एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें रेलवे ग्रुप डी में उनके सिलेक्शन की बात लिखी थी। भेजे गए मेल में लिखा था आप आपका रोल नंबर 134194190415297 रेलवे ग्रुप डी के लिए प्रोविजनली सिलेक्टेड किया गया है। आप अपना अपॉइंटमेंट लेटर डायरेक्ट रेलवे रिक्रूटमेंट सेल प्रयागराज से 16 अगस्त 2024 को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने साथ सारे डॉक्यूमेंट लाने होंगे।
सभी कागजात लेकर लोग जब रेलवे ऑफिस पहुंचे तो उसे पता चला कि यह फर्जी मेल है, जिसके बाद उसने इब्ने हैदर से बात की। हैदर ने बात को घुमा फिरा कर डायरेक्ट पोस्टिंग की बात कही और अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया और कहा कि अगर नौकरी नहीं लगी तो वह उसके पैसे वापस कर देगा। इबने हैदर ने प्रार्थी से ऑनलाइन 40,000 व 7,10,000 नगद लिया। पीड़ित जब जॉइनिंग लेटर लेकर दिल्ली पहुंचा तो पता चला कि वह जॉइनिंग लेटर फर्जी था। तब पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है। दिल्ली से वापस आने के बाद पीड़ित ने इबने हैदर उर्फ वसीम से बात की तब वह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।