
पीडीडीयू नगर। जिले में बनाए गए तीन केंद्रों पर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की 9359 काॅपियां जांची गईं। दूसरे दिन भी परीक्षकों की संख्या तो बढ़ी, लेकिन दूसरे दिन भी 667 परीक्षक अनुपस्थित रहे। चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर काॅलेज में इंटरमीडिएट की काॅपियों का मूल्यांकन जारी रहा। दूसरे दिन इंटरमीडिएट की विभिन्न विषयों की 2420 काॅपियां जांची गईं। काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं उपनियंत्रक प्रमोद सिंह ने बताया कि विज्ञान वर्ग के जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान और कला वर्ग में समाजशास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान आदि विषयों की काॅपियां जांची गईं। 377 परीक्षकों में 169 उपस्थित रहे, जबकि 208 अनुपस्थित रहे। नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि यहां हाईस्कूल की कुल 2445 काॅपियों का मूल्यांकन किया गया। केंद्र पर 189 परीक्षक उपस्थित रहे और 235 अनुपस्थित रहे। आदित्य नारायण राजकीय इंटर काॅलेज चकिया के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश यादव ने बताया कि 207 परीक्षकों ने 4494 काॅपियों का मूल्यांकन किया। कुल 224 परीक्षक अनुपस्थित रहे। प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं डायट प्राचार्य विकायल भारती ने सभी केंद्रों का निरीक्षण कर मूल्यांकन के बारे में जानकारी ली। डीआईओएस डीएस यादव ने बताया कि तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से काॅपियों के मूल्यांकन का काम सुचारु रूप से चल रहा है।
..