Ballia News: मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली तीन साथी भी गिरफ्तार किए गए..

एटीम कार्ड बदलकर फ्रॉड कर भाग रहे अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को बुधवार की रात पुलिस ने हृदयचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह में शामिल उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी मो. फहीम मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। अभियुक्तों के पास से 63 एटीएम कार्ड सहित दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए हैं। शहर के किसी एटीएम पर कार्ड बदलकर फ्राॅड करने का मामला आने पर पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपी हल्दी के रास्ते बिहार भागने के फिराक में थे। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर हल्दी थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह टीम के साथ सक्रिय हो गए।

हल्दी । एटीम कार्ड बदलकर फ्रॉड कर भाग रहे अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को बुधवार की रात पुलिस ने हृदयचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह में शामिल उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी मो. फहीम मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। अभियुक्तों के पास से 63 एटीएम कार्ड सहित दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए हैं। शहर के किसी एटीएम पर कार्ड बदलकर फ्राॅड करने का मामला आने पर पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपी हल्दी के रास्ते बिहार भागने के फिराक में थे। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर हल्दी थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह टीम के साथ सक्रिय हो गए।

क्षेत्र के हृदयचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर एक कार से जा रहे चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोक कर चेक करना चाहा। लेकिन चारों ने उतरकर भागने का प्रयास किया। उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर असलहे से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस की गोली से एक अभियुक्त घायल हो गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त का नाम बच्चा लाल (27) निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी (पूर्वी चंपारण) बिहार है। जबकि उसके सहयोगी साहेब कुमार निवासी मढि़या बरियारपुर थाना पीयरा कोठी, मदन महतो निवासी पंडीतपुर थाना पीयरा कोठी, लालबाबू महतो निवासी पंडितपुर, बिहार हैं।

एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंकों के63 एटीएम कार्ड, एक कार, 5200 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान चारों ने बताया कि उनका एक गैंग है, जो बलिया व अन्य स्थानों पर लोगों से एटीएम कार्ड फ्रॉड करके उनका पैसा निकाल लेता है या अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है। चारों फ्राॅड किए गए पैसे को आपस में बांट लेते हैं।
उनके द्वारा जिले में पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बलिया के अलावा यूपी के अन्य जिलों और दिल्ली में भी ये इस तरह की जालसाजी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button