Amethi News: श्रद्धालुओं ने लिया नशा से दूर रहने का संकल्प…

खेरौना गांव में आयोजित राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान हवन कुंड के पास मौजूद श्रद्धालुओं ने नशे से दूर रहने और पौधरोपण कर पर्यावरण को संवारने का संकल्प लिया।

अमेठी। खेरौना गांव में आयोजित राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान हवन कुंड के पास मौजूद श्रद्धालुओं ने नशे से दूर रहने और पौधरोपण कर पर्यावरण को संवारने का संकल्प लिया।

हवन-पूजन से पहले शांतिकुंज हरिद्वार से आए मुख्य प्रतिनिधि प्रमोद भटनागर ने श्रद्धालुओं को नशा उन्मूलन का संकल्प दिलाते हुए बताया कि नशे की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के साथ सामाजिक बिखराव भी होता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण विरासत में देना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान श्रद्धालुओं के सिर पर हाथ रखकर सद्प्रवृत्ति संवर्धन और दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन का संकल्प भी दिलाया गया।

हवन-पूजन कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया, जिसके बाद पूर्णाहुति कराई गई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रज्ञा पुत्र नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अमेठी में आयोजित यह यज्ञ धरती पर स्वर्ग के अवतरण का प्रतीक है, जो अमेठी ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए सौभाग्य का विषय है। अमेठी के गुरुकुल ज्ञान एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का संकल्प लिया।

युवा समन्वयक डॉ. प्रवीण सिंह दीपक ने बताया कि न केवल अमेठी, बल्कि पड़ोसी जिलों के लोग भी यज्ञशाला में पहुंचकर प्रदर्शनी और विविध कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर पूर्व आयकर अधिकारी राजकरन सिंह, डॉ. अजीत सिंह, दिनेश तिवारी, आलोक तिवारी, कमलेश सिंह, सूरज अग्रहरि, सुभाष शुक्ल, महेंद्र मिश्रा, सूबेदार बीपी मिश्र, राकेश सिंह, कैलाश नारायण तिवारी, प्रखर सक्सेना, विनोद तिवारी, मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

आज होंगे ये कार्यक्रम

यज्ञ स्थल पर शुक्रवार को सुबह छह से सात बजे तक योग, व्यायाम एवं ध्यान साधना कार्यक्रम होंगे। सात से 10 बजे तक गायत्री महायज्ञ होगा। साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक गर्भोत्सव संस्कार, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी व नारी सम्मेलन होगा। शाम पांच से 10 बजे तक 24 हजार वेदीय गायत्री दीप, महायज्ञ एवं व्यसन मुक्ति संस्कार व विशेष संबोधन डाॅ. चिन्मय पंड्या का होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button