Kushinagar News: मुसहरी घाट पुल के एप्रोच निर्माण की मिली स्वीकृति…

क्षेत्र के रहसूजनोबी पट्टी में घाघी (ककुत्था) नदी पर मुशहरी घाट के सामने स्थित पूल के एप्रोच निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस मरम्मत कार्य पर 35.73 लाख रुपये खर्च होगा। अब बहुत जल्द ही मरम्मत कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।

जौरा बाजार। क्षेत्र के रहसूजनोबी पट्टी में घाघी (ककुत्था) नदी पर मुशहरी घाट के सामने स्थित पूल के एप्रोच निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस मरम्मत कार्य पर 35.73 लाख रुपये खर्च होगा। अब बहुत जल्द ही मरम्मत कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।

इस पुल के दक्षिण तरफ का एप्रोच आज से लगभग पांच माह पहले पूरी तरह नदी में चला गया। तब कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पुल पर पक्का निर्माण कर चारपहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। एप्रोच का निर्माण जल्द कराने के लिए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया। उसके बाद भी एप्रोच मार्ग के निर्माण की कोई सुगबुगाहट नहीं होने तथा नदी पार की खेती करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पुल का रास्ता बंद करने के लिए कराए गए अस्थाई दिवाल को तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली निकलने के लिए रास्ता बना दिया, जो काफी जोखिम भरा था। अब जब गांव वालों को एप्रोच मरम्मत के लिए सरकार द्वारा धन की स्वीकृति मिलने की जानकारी हुई है तो लोगों में काफी खुशी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button