Gonda News: आज आएंगे मुख्यमंत्री, युवाओं के हौसले को मिलेगी उड़ान..

एक दिवसीय भ्रमण पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में आएंगे। वह युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत देवीपाटन मंडल के 1,282 युवाओं के हौसले को उड़ान देंगे। इसके चलते ही पुलिस व प्रशासन का पूरा महकमा बुधवार को सीएम के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा इंतजामों को चाकचौबंद बनाने की कवायद में जुटा रहा।

गोंडा। एक दिवसीय भ्रमण पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में आएंगे। वह युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत देवीपाटन मंडल के 1,282 युवाओं के हौसले को उड़ान देंगे। इसके चलते ही पुलिस व प्रशासन का पूरा महकमा बुधवार को सीएम के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा इंतजामों को चाकचौबंद बनाने की कवायद में जुटा रहा।

प्रशासन से जुड़े अफसरों ने बताया कि सीएम योगी बृहस्पतिवार को दोपहर 12:10 बजे बहराइच के मिहीपुरवा से गोंडा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे गोंडा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री युवा योजना एवं युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यहीं पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत देवीपाटन मंंडल के कुल 1,282 लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये का चार साल के लिए ब्याज मुक्त लोन व एकमुश्त 10 प्रतिशत अनुदान के साथ ही नए उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला उद्योग उपायुक्त बाबू राम ने बताया कि देवीपाटन मंडल के मुख्यमंत्री के विशेष अभियान के तहत 1,282 युवाओं को एक साथ 49.91 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जाएगा। इसके बाद सीएम जिला पंचायत सभागार में प्रस्तावित मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सेदारी करेंगे।
सीएम के हाथों इनको मिलेगी ऋण राशि
युवाओं के हौसले को उड़ान भरने के लिए सीएम योगी जानकीनगर की बबिता दूबे, अयाह निवासी सुशीला देवी, जानकीनगर की किरन प्रजापति, खोरहंसा निवासी अखिलेश कुमार तिवारी, भूपतपुर नौंसी रुद्रगढ़ निवासी ऋषिकांत, गरीबीपुरवा निवासी दीपक यादव, परसपुर की नेहा वर्मा और भार्गव कॉलोनी निवासी मोनिका मनोज उपाध्याय को सहित अन्य युवाओं को सीएम योगी खुद अपने हाथों से डेमो चेक देकर उद्यम के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके साथ ही वह बहराइच के तीन, बलरामपुर के दो और श्रावस्ती के दो युवाओं को भी चेक सौंपेंगे।
ओडीओपी के तहत मिलेगी टूलकिट

सीएम योगी आदित्यनाथ एक जनपद एक उत्पाद के तहत खाद्य प्रसंस्करण में राधाकुंड के पूनम त्रिपाठी, गांधी विद्या मंदिर के रीता सोनी, मिश्रौलिया जानकीनगर के विनीता मिश्रा, तेजपुरवा के सोनी बड़गांव शिवबख्त पुरवा दत्तनगर विसेन निवासी रूबी यादव को टूल किट भी प्रदान करेंगे।
कलाकृति से लेकर स्वाद का दिखेगा समागम

ओडीओपी एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी करेंगे। इसमें विभिन्न किस्म के अचार, नमकीन एवं स्नैक्स, फर्नीचर उद्योग, मिलेस्ट्स प्रोडक्ट्स, चिकनकारी, हेवेन क्राफ्ट स्टूडियो, सर्विलांस सिक्योरिटी, डेयरी प्रोडक्ट्स, कुल्हड, कैरी बैग के साथ ही गेहूं के डंठल से बनी कलाकृति के साथ ही जनजातीय शिल्प व क्राफ्ट आदि के स्टॉल सजाए गए हैं।

जिला लाभार्थी धनराशि (करोड़ में)
गोंडा 340 13.91
बहराइच 328 12.64
बलरामपुर 179 8.20
श्रावस्ती 435 15.16
(आंकड़ा स्रोत- जिला उद्योग विभाग)खुश

सीएम के हाथों से चेक मिलना सौभाग्य
जानकीनगर के उपरहितनपुरवा निवासी लाभार्थी बबिता दूबे ने बताया कि सीएम के हाथों बेहतर भविष्य बनाने के लिए चेक मिलना एक तरह का सौभाग्य होगा। इस पल को लेकर इतनी खुशी है कि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है।

कभी नहीं सोचा था पल आएगा
कचहरी रोड गोंडा के रहने वाले लाभार्थी ऋषिकांत का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में यह पल आएगा। जब सीएम योगी खुद उन्हें अपने हाथों से चेक देकर बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।

वर्षों की मेहनत होगी साकार
चौक निवासी लाभार्थी अखिलेश कुमार ने कहा कि उनके लिए कार्यक्रम किसी सपने से कम नहीं है। बताया कि प्लंबर का काम करते हैं। इस योजना का लाभ मिलने के बाद और बेहतर तरीके से काम कर परिवार का भरण-पोषण करने के साथ ही वर्षों की मेहनत भी साकार होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button