
एटा राजमार्ग पर गांव टोली के समीप मंगलवार की सुबह करीब 8.35 बजे अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान थे। अनुमान है कि किसी वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हुई है।पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव टोली के पुलिस चौकीदार ने कोतवाली में सूचना दी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। वह जींस और शर्ट पहने हुए था। संवाद