
बाजार शुकुल (अमेठी)। कस्बे में जगदीश पाल अपने तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में परिवार के साथ रहते हैं। दूसरी मंजिल पर टीवीएस बाइक के नाम से एजेंसी संचालित करते हैं। इसी मकान की तीसरी मंजिल पर बेटा शुभम पाल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम संचालित करते हैं। बुधवार सुबह बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करने लगी। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की मदद से आग पर जब तक काबू पाया जाता इलेक्ट्रॉनिक शोरूम भी उसकी आगोश में आ गया। आग से 11 बाइकें और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल जल गए हैं। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
जगदीश के मुताबिक सुबह 7:30 बजे उन्हें बाइक शोरूम से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने शटर उठाया तो शोरूम में आग लग चुकी थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका को देखते हुए बिजली आपूर्ति बाधित करने का प्रयास किया गया। नीचे मौजूद परिजनों आग लगने की सूचना दमकल को दी। परिजनों व पड़ोसियों संग आग पर काबू पाने प्रयास किया गया। इस दौरान आग विकराल रूप धारण करते हुए तीसरी मंजिल पर संचालित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम तक पहुंच गई।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक बाइक शोरूम में मौजूद 66 बाइकों में से छह बाइकें पूर्ण रूप से तो पांच बाइकें आंशिक रूप से जल गईं। बेटे शुभम के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में मौजूद फ्रिज, वाशिंग मशीन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जलकर राख हो गए। बताया गया कि आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
फायर स्टेशन इंचार्ज हरिश्चंद्र ने बताया टीवीएस शोरूम में आग लगने की सूचना सुबह 7:50 पर मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया जांच में विद्युत शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है।