रेखा या जया नहीं… किसी और से मोहब्बत करते थे अमिताभ बच्चन? 56 साल बाद उठा राज से पर्दा, फैंस भी रह गए हक्के-बक्के..

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन की लव लाइफ के बारे में ज्यादातर फैंस अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्होंने जया बच्चन को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. साथ ही उनका नाम रेखा के साथ भी जुड़ता रहा है. लेकिन कई दशकों बाद उनका एक ऐसा राज खुला, जिसने हर किसी को चौंका दिया. जया और रेखा से पहले भी उनकी जिंदगी एक मिस्ट्री गर्ल थी.  उन्होंने बताया, 'इन्हीं अपार्टमेंट्स में से 1 अनवर अली के पास था. दोस्ती के नाते उन्होंने अमिताभ को रहने के लिए अपना फ्लैट दे दिया'. हालांकि, इस प्यार की कहानी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. जवेरी के मुताबिक, अमिताभ बहुत शर्मीले थे, जबकि माया काफी बोल्ड थीं. माया अक्सर अमिताभ के साथ मजाक करतीं, जिससे अनवर अली और जलाल आगा असहज महसूस करने लगे. यहां तक कि खुद अमिताभ भी कई बार घबरा जाते थे. धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि दोनों की सोच और स्वभाव काफी अलग हैं.

Amitabh Bachchan First Love Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन की लव लाइफ के बारे में ज्यादातर फैंस अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्होंने जया बच्चन को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. साथ ही उनका नाम रेखा के साथ भी जुड़ता रहा है. लेकिन कई दशकों बाद उनका एक ऐसा राज खुला, जिसने हर किसी को चौंका दिया. जया और रेखा से पहले भी उनकी जिंदगी एक मिस्ट्री गर्ल थी.  उन्होंने बताया, ‘इन्हीं अपार्टमेंट्स में से 1 अनवर अली के पास था. दोस्ती के नाते उन्होंने अमिताभ को रहने के लिए अपना फ्लैट दे दिया’. हालांकि, इस प्यार की कहानी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. जवेरी के मुताबिक, अमिताभ बहुत शर्मीले थे, जबकि माया काफी बोल्ड थीं. माया अक्सर अमिताभ के साथ मजाक करतीं, जिससे अनवर अली और जलाल आगा असहज महसूस करने लगे. यहां तक कि खुद अमिताभ भी कई बार घबरा जाते थे. धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि दोनों की सोच और स्वभाव काफी अलग हैं.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उनके ज्यादातर फैंस उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. उनकी शादी जया बच्चन से हुई, लेकिन रेखा के साथ उनके रिश्ते की कहानियां आज भी सुनी जाती हैं. हालांकि, फिल्म इतिहासकार हनीफ जवेरी के मुताबिक, सुपरस्टार बनने से पहले उनकी जिंदगी में एक और लव स्टोरी थी. ‘मेरी सहेली’ पॉडकास्ट में जवेरी ने बताया कि अमिताभ की पहली मोहब्बत कोलकाता में शुरू हुई थी.
उन्होंने बताया कि जब अमिताभ बच्चन एक कंपनी में नौकरी करते थे और उन्हें 250-300 रुपये सैलरी मिलती थी. वहीं उनकी मुलाकात माया नाम की लड़की से हुई, जो ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थी. माया और अमिताभ एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और अक्सर मिलते रहते थे. लेकिन जब अमिताभ अपने एक्टिंग करियर के लिए मुंबई आए, तो उनके रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं. शुरुआत में वे जुहू के 7वें रोड पर एक बंगले में रहे, जो उनकी मां तेजी बच्चन के दोस्त नीरू मामा का था.

माया उनसे वहां मिलने आती थीं, लेकिन अमिताभ को डर था कि उनकी मां को उनके रिश्ते के बारे में पता न चल जाए. इसलिए उन्होंने वहां से दूसरी जगह जाने का फैसला किया. अमिताभ ने अपने दोस्त अनवर अली से इस परेशानी का जिक्र किया. अनवर, जो मशहूर अभिनेता महमूद के भाई थे, ने उन्हें सलाह दी और उनके लिए नया ठिकाना ढूंढा. अनवर ने बताया कि माया की दोस्ती अभिनेता जलाल आगा से भी थी. इसी बीच, महमूद ने अपना पुराना बंगला गिराकर वहां 8 अपार्टमेंट्स बनाए थे.

इसी वजह से उनके रिश्ते में दिक्कतें आने लगीं. जब फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग गोवा में हो रही थी, तब अनवर अली ने अमिताभ को सलाह दी कि वो माया के साथ अपना भविष्य नहीं देख सकते. उन्होंने कहा, ‘मा0या बच्चन परिवार में फिट नहीं हो पाएंगी, और जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ोगे, तुम्हारी मुश्किलें बढ़ेंगी’. अमिताभ को ये समझ में आया और धीरे-धीरे उन्होंने माया से दूरी बना ली. आखिरकार, दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. माया से ब्रेकअप के बाद अमिताभ की जिंदगी में सबसे पहले जया भादुरी आईं. जवेरी ने साफ किया कि जया ही उनकी पहली सच्ची साथी बनीं. जया और अमिताभ की लव स्टोरी फिल्म ‘एक नजर’ के सेट पर शुरू हुई थी. जया उस समय उनसे बहुत प्यार करती थीं और उनकी सफलता में उनका पूरा साथ दिया. जब कोई भी एक्ट्रेस ‘जंजीर’ में अमिताभ के साथ काम करने को तैयार नहीं थी, तब जया ने कहा, ‘मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करूंगी’. जया के सपोर्ट से अमिताभ को ‘जंजीर’ मिली और ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद उनका नाम रेखा के साथ जुड़ना शुरु हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button